April 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा, मारा छापा, 23 लड़कियां 90 लड़के गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के अंबाला शहर में ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के लोग ऑनलाइन कॉल करके लोगों को चूना लगाते थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए STF की टीम ने घूंघट पैलेस में मंगलवार देर रात छापा मारा। इस दौरान गिरोह के सदस्य अपने काम में जुटे हुए थे।

छापा मारते हुए टीम ने 125 कंप्यूटर भी बरामद किए। गुजरात और नेपाल की 23 लड़कियों और 90 लड़कों को मौके से काबू किया गया है। ये लोग रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक काम करते थे। DSP सतीश बाल्यान की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। STF के SP गंगाराम पुनिया भी मौके पर मौजूद रहे।

अंबाला से DSP कुलभूषण की टीम ने भी STF को सहयोग किया। पकड़ी गई लड़कियों और लड़कों को STF ने पता और नाम लिखकर छोड़ दिया। लेकिन मामले में शामिल करीब 10 व्यक्तियों पर केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में कबाड़ व्यवसायी की बेटी से किया प्रेम-विवाह, तो कर दी हत्या, केस दर्ज

Voice of Panipat

 मन्नतों से पैदा हुई भी बच्ची, पानीपत में हुआ बड़ा हा# दसा 

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 लोगों की हुई मौत

Voice of Panipat