September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeLatest News

हिसार DJ विवाद में पुलिस के नए खुलासे, अब मामला पलटा

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)- जैसे की आपको पता हे की हरियाणा में बर्थडे पार्टी के दौरान DJ को लेकर विवाद में नाबालिग लड़के की मौत हुई थी….उस मामले में अब फंसी हिसार पुलिस ने अपनी सफाई में 2 CCTV फुटेज जारी किए हैं… जिसके जरिए पुलिस ने दावा किया है कि यहां हुई झड़प में पुलिस का कोई कसूर नहीं था…पुलिस सिर्फ उन्हें रोकने के लिए गई थी,तब उन्होंने ही पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला किया, हालांकि जबकी लड़के की मौत छत से कूदने के बाद हुई थी लेकिन उसको लेकर पुलिस ने कोई फुटेज जारी नहीं किया है।

हालांकि पुलिस ने यह जरूर कहा कि जिस लड़के की मौत हुई, वह भी छत पर दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहा था.. आपको बता दें कि 7 जुलाई को हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अभी तक लड़के की डेडबॉडी नहीं ली है। वह पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, उनका कहना है कि पुलिस ने लड़के को छत से धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हुई… इस मामले में पुलिस परिजनों को हरियाणा शव ससम्मान निपटान कानून के तहत 12 घंटे का नोटिस भी दे चुकी है लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया, इस मामले में कल भी वे महापंचायत कर चुके हैं।

वीडियो फुटेज जारी करते हुए पुलिस के 2 दावे…

1. गली के बीचोंबीच खाट बिछाई, पुलिस से बहस की,पुलिस का कहना है कि गणेश और उसके साथियों ने गली के बीचोंबीच खाट बिछाई। इसके बाद DJ मंगवाया.. रात 11 बजे के बाद पूरी आवाज में DJ बजाकर शुभम, गणेश, आकाश और उसके साथी नाचे। इसी बीच पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस का दावा है कि कर्मचारियों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बहस करना शुरू कर दी।

2. मोबाइल छीनने की कोशिश की, पुलिसकर्मी ने छिपकर जान बचाई: पुलिस के मुताबिक एक कर्मचारी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो युवकों ने मोबाइल छीनने को कोशिश की। इसके बाद पुलिस और युवकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस पर तेजधार हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया। पुलिसकर्मियों ने एक घर में छिपकर जान बचाई। इस घटना में पुलिस कर्मचारी विनोद घायल हुआ है। ये पार्टी शुभम के जन्मदिन पर रखी गई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA से महाकुंभ जाने वालों के लिए काम की खबर,ये ट्रेनें हुई रद्द

Voice of Panipat

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगेगी रोक, लोकसभा ने पास किया ऑनलाइन रेगुलेशन बिल 2025

Voice of Panipat

पानीपत में बड़ा हादसा, चुलकाना धाम से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

Voice of Panipat