27.5 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana के स्कूलों में Free बस सेवा रहेगी जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पिछले साल हरियाणा में ली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा दी गई थी.. इसी की भांति इस साल भी ये निशुल्क बस सेवा जारी रहेगी.. इस योजना का लाभ एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर से आने वाले विद्यार्थियों को मिलता है.. बता दें पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 16 जनवरी 2024 को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरूआत की थी..

दूसरी ओर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.. जारी किए पत्र के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.. जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनका डेटा दूरी के साथ, वाहनों की सूची, रूट मैप अपलोड किया जाएगा.. इस व्यवस्था का संचालन संबंधित स्कूल की प्रबंध समिति (SMC) करेगी, जिसके लिए विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के एचडीएफसी बैंक खाते (VPSY) के माध्यम से भुगतान करेगा..

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और ब्याज से संबंधित राशि सरकार के रिसीप्ट हैड में जमा करवाकर के निर्देश दिए गए हैं.. साथ ही इसकी सूचना निदेशालय को 30 अप्रैल तक परीक्षा शाखा की ई-मेल eduhry.exam@gmail.com पर भिजवाने को कहा गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अब पेड़ लगाने पर मिलेंगे युवाओं को पैसे

Voice of Panipat

खुद की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने किया फोन, फिर पूरा सच आया सामने

Voice of Panipat

गृह प्रवेश के लिए गैंगस्टर काला जठेड़ी को नहीं मिली कोर्ट से अनुमति

Voice of Panipat