वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- करनाल के पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा ने कल काग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए.. उनके साथ इंद्री से इनेलो उम्मीदवार प्रदीप कंबोज सहित 116 लोग भी भाजपा में शामिल हुए.. मुख्यंत्री मनोहर लाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने उनका पार्टी में स्वागत किया.. पूर्व विधायक जिले राम शर्मा को एक महीने पहले पूर्व पंच कर्म सिंह की आत्महत्या के मामले में बरी कर दिया गया था.. वह पहले ही 9 महीने जेल में बिता चुके हैं.. विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की चर्चा है.. जिला राम शर्मा ने कहा “ हमने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है.. उन्होनें कोई पद या टिकट नही मागं.. में भाजपा में इसलिए शामिल हुआ.. क्योकि में उसकी नीतियों से प्रभावित था.. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि जिला राम को पूरा सम्मान देगा.. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने देश और राज्य को ताकत के साथ बदल दिया है.. आज सरकार दूर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही है..
मौका मिला तो विधानसभा चुनाव लडूगा- जिलेराम शर्मा
इससे पहले जिले राम शर्मा से पूछा गया था कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं या विधानसभा चुनाव की.. उन्होंने इस पर कहा, अगर पार्टी आलाकमान मुझे मौका देता है तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.. हम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं.. मेरी कोई शर्त नहीं है.. उन्होंने कहा उन्होंने कहा, भाजपा असंध विधानसभा में अपना सर्वेक्षण करेगी, अगर हम योग्यता में आते हैं, तो निर्णय पार्टी का होगा और जो भी निर्णय होगा, वह स्वीकार्य होगा यह पूछे जाने पर कि अगर उन्हें भाजपा में टिकट नहीं मिलता है तो क्या आजाद फिर से चुनाव लड़ेंगे, शर्मा ने कहा कि समय बताएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT