September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पूर्व CM मनोहर लाल ने करनाल में लिया नया घर, नारियल तोड़कर किया गृह प्रवेश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल के सेक्टर-6 में किराए का मकान लिया.. नारिय तोड़कर लोकसभा प्रत्याशी ने गृह प्रवेश किया.. 9 साल बाद पूर्व सीएम करनाल में शिफ्ट हुए है और वह भी किराये के घर में..आज उन्होंने नारियल तोड़कर नए घर में एंट्री की है.. गृह प्रवेश के बाद पूर्व सीएम रोहतक के लिए रवाना हो गए.. मनोहर लाल करनाल में मकान नंबर 167 में सिफ्ट हुए है.. इससे पहले सीएम रहते वे रामनगर के आवास में ठहरते थे.. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब पूर्व सीएम लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे है

हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है.. पहली ही रैली घरौंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली थी लेकिन इस रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए.. लेकिन घरौंडा की शंखनाद रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा की जनता से मनोहर लाल के पक्ष में वोट की अपील तक कर दी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत: टक्‍कर से कार बनी आग का गोला, 3 दोस्‍त थे कार मे सवार, हुई पहचान

Voice of Panipat

HARYANA:- दिवाली पर कर्मचारियों को CM सैनी का तोहफा, फेस्टिवल एडवांस को दी मंजूरी

Voice of Panipat

देखिये, अनलाॅक 4 में क्या-क्या खुलेगा, और क्या-क्या रहेगा बंद

Voice of Panipat