April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

फूड एंड सेफ्टी विभाग ने अचार की फैक्ट्री मे छापेमारी की,11 अचार के सैंपल लिए 

वायस ऑफ़ पानीपत(कुलवन्त सिंह):-त्याेहारी सीजन में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने आखिरकार साेमवार काे छापेमारी शुरू की। साेमवार काे उनके साथ सीएम फ्लाइंग टीम ने अधिकारियों ने साथ मिलकर अचार बनाने वाली फैक्ट्री सहित कई दुकानों पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम एवं फूड एंड सेफ्टी अधिकारियों ने ऊझा रोड स्थित डीआर एग्रो फूड अचार फैक्ट्री से 11 तरह के अचार के सैंपल लिए। इसके अलावा दाे अलग-अलग जगहाें से 4 सैंपल भी लिए। इसमें कुट्टू का आट्टा, सामकिए का आट्टा व बेसन भी शामिल हैं। सभी 15 सैंपलाें काे लेकर विभाग ने जांच के लिए लैब में भेज दिया है। इन सैंपलाें की रिपाेर्ट दाे या तीन सप्ताह बाद आएगी। फूड एंड सेफ्टी विभाग अधिकारी डाॅ. श्यामलाल ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है।

टीम ने ऊझा राेड स्थित आचार फैक्ट्री से सबसे ज्यादा 11 सैंपल यहीं से भरे। अचार फैक्ट्री से 11 अलग-अलग तरह के सैंपल लिए गए है। इसमें नींबू का अचार, आम का आचार, टींड का अचार, अदरक का आचार, हरी मिर्च का आचार, लाल मिर्च का अचार, मिक्स आचार, गाजर अचार, सरसों का तेल, आंवले का मुरब्बा, सेब का मुरब्बा के सैंपल भरे।सनौली रोड स्थित महाराजा ट्रेडिंग से सिंघाड़े एवं सामक के मिक्स आट्टे का सैंपल लिया।देसराज कालोनी स्थित जैन आट्टा चक्की से कुट्टू के आट्टे, चुलाई के पापड़ व बेसन का सैंपल लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की 11 कॉलोनियों में बिछेगी सीवरेज और पानी की पाइप लाइन

Voice of Panipat

बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर की पेट्रोल-पंप पर लूट, पहले की तोड़फोड फिर 30 हजार लेकर हुए फरार

Voice of Panipat

सिंघम पहुंचा गृहमंत्री अनिल विज के दरबार मे, पढ़िए

Voice of Panipat