वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-कई जिले गहरी धुंध की चपेट में हैं… विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई है… इसके चलते हिसार में नेशनल हाईवे 52 पर धिकताना मोड पर हरियाणा रोडवेज की दो बसें कई वाहनों से टकरा गई… इसी दौरान कैथल रोडवेज डिपो की सवारियों से भरी बस डंपर से टकरा गई… पीछे आ रही एक बस की ऑल्टो कार से टक्कर हो गई…वहीं बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गया… आपस में पांच वाहन टकराए है… इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा लोगों की जान बच गई…

*आपस में टकराए कई वाहन*
बताया जा रहा है कि हिसार में सुबह हादसा हो गया… धुंध में विजिब्लिटी कम होने के कारण नेशनल हाईवे 52 हिसार-चंडीगढ़ पर मलिक टोयटो के पास 5 वाहन टकरा गए.. धुंध के कारण हिसार-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल हो गई है… धुंध को देखते हुए डीजीसीए ने नया विंटर शेड्यूल एक महीने के लिए जारी कर दिया है… इसमें हिसार से दिल्ली की फ्लाइट को 16 दिसंबर से आगामी आदेशों तक रद कर दिया है… इसके अलावा अयोध्या के लिए भी अब सप्ताह में एक बार फ्लाइट जाएगी… 15 जनवरी तक नया विंटर शेड्यूल लागू रहेगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT

