वायस ऑफ पानीपत (देवेंदर शर्मा ) हरियाणा में कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस चालकों द्वारा ऑवर चार्ज लेने की शिकायतों पर हरियाणा पुलिस ने एक पहल करते हुए लोगों को अच्छी खबर दी है। हरियाणा के पानीपत शहर में पांच इनोवा कारें पुलिस को दी गई है। जो फिल्हाल की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस के रूप में चलाई जाएगी।
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि 24 घंटे फ्री सुविधा दी जाएगी।लोगों को इसकी सहायता लेने के लिए वैसे ही 100 नंबर पर फोन करना होगा। जिसके बाद गाड़ी उन तक तुरंत पहुंच जाएगी। उन्हाेंने कहा कि पुलिस मुख्यालय पंचकूला से गुरुवार को ही डायल-112 के लिए 5 इनोवा गाड़ियां मिली थी। जो वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन गाड़ियों को डायल 112 में प्रयोग न करके इमरजेंसी एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग किया गया है।
एसपी ने बताया की किसी भी मरीज को आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है तो वह टोल फ्री 100 नंबर पर कॉल कर गाड़ी को मंगवा सकता है। उक्त गाड़ियाें में से दो गाड़ियां शहर क्षेत्र में एक समालखा, एक मतलौडा व इसराना, एक सनौली क्षेत्र में 24 घंटे मौजूद रहेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT