27.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा में चलते ऑटल टैकंर में लगी आग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के हिसार में कैंट के पास तेल के टैंकर में अचानक आग लग गई.. ड्राइवर राकेश ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर कूद कर जान बचाई.. आग की लपटें देख नेशनल हाईवे पर भीड़ लग गई.. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.. ड्राइवर राकेश ने बताया कि टैंकर में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाला तेल था.. वह बठिंडा से बहादुरगढ़ लेकर जा जा रहा था..

शनिवार को दिन वह बठिंडा से टैंकर लेकर चला था.. शाम को हिसार कैंट के पास एक होटल पर सो गया.. सुबह जब होटल से टैंकर लेकर चला तो कुछ दूर जाने के बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.. ड्राइवर राकेश ने बताया कि इसके बाद उसने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.. आग की लपटों के बीच केबिन से कूद गया.. इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके आग की जानकारी दी.. वहीं वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों व लोगों की भीड़ मौके पर लग गई.. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.. आगजनी से टैंकर का केबिन पूरी तरह से जल गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

INDIA और भारत नाम विवाद अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- संविधान शास्त्रों में है भारत

Voice of Panipat

नीरज ने कहा- रात को जब सोया, तब मन में यही था कल जन-गण-मन बजना चाहिए..

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने तेज हथि*यार से हमला करने मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Voice of Panipat