October 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- 7 किलो 500 ग्राम गांजा सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी महिला 1 दिन की रिमांड पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत, सीआईए टू टीम ने टोल प्लाजा के पास एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे 7 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि रविवार देर साय उनकी टीम को गश्त कें दौरान गुप्त सूचना मिली कि करनाल घरौंडा की ओर से एक महिला पानीपत की तरफ आ रही है। महिला के पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वहा से गुजरने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक महिला सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए करनाल की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दी। टीम में तैनात महिला सिपाही पूनम के सहयोग से टीम ने पास आने पर महिला को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंग्रेज कौर पत्नी शमशेर निवासी राईस मील बस्ती घरौंडा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम सनौली रोड एसडीओ अंजली शर्मा की मौजूदगी में महिला के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 7 किलो 500 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली निजामुद्दीन से एक युवक से 8 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाई थी। जिसमें से 500 ग्राम गांजा उसने बेच दिया था। बचे 7 किलो 500 ग्राम गांजा को बेचने के लिए रविवार को वह घरौंडा से पानीपत आ रही थी। पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास गांजा पत्ती सहित उसको गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्कर आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी नशा तस्कर महिला को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, पानीपत से रोजाना दोपहर 12 बजे रवाना होगी बस

Voice of Panipat

पानीपत में शादी का झांसा देकर विधवा से बनाए संबंध, अब कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Voice of Panipat

गैंगस्टर अशोक राठी के घर में घुसकर 3 युवकों ने मारी गोली

Voice of Panipat