September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में भरी पंचायत में म# र्डर करने वाले बाप- बेटा गिरफ्तार

वायस आफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गावं छिछड़ाना में जमीन के विवाद में चल रही पंचायत में युवक की चाकू से गोदकर हत्या व जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को रिफाइनरी रोड पर फ्लाई ओवर पूल के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजमा देने बारे स्वीकारा।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना मतलौडा में गांव छिछड़ाना निवासी रामचंद्र पुत्र सुरत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे चार भाई है, वह खेती बाड़ी करता है। उसने व सबसे छोटे भाई सुभाष ने करीब 35 साल पहले मिलकर सात एकड़ जमीन खरीदी थी। बटवारे में खरीदी हुई जमीन उसके हिस्से में आ गई थी और इतनी ही पुस्तैनी जमीन पर भाई सुभाष खेती करता है। खरीदी जमीन में भी सुभाष हिस्सा मांग रहा था। इसको लेकर रविवार 8 जून 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे गांव की मंदिर वाली चौपाल में पंचायत हुई। इसमे गांव व आसपास के गांव के मौजिज लोगों के अतिरिक्त उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे। पंचायत में उसने बेटे सुनील व अनिल के साथ अपना पक्ष रखा। तभी सुभाष व उसके लड़के जगपाल उर्फ रिंकू ने साजिश के तहत बेटे सुनील को पकड़ लिया और जगपाल उर्फ रिंकू ने चाकू निकालकर सुनील के पेट में घोप दिया। इसके बाद छोटे बेटे अनिल पर चाकू से वार किये। चाकू लगते की सुनील व अनिल जमीन पर गिर गए। दोनों को इलाज के लिए पार्क अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक कर सुनील को मृत घोषित कर दिया और अनिल को दाखिल कर लिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोपी सुभाष व उसके बेटे जगपाल उर्फ रिंकू को पकड़ने की कोशिश की तो चाकू दिखाकर दोनों मौके से फरार हो गए। थाना मतलौडा में रामचंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुभाष व जगपाल उर्फ रिंकू ने पुलिस को बताया उन दोनों ने साजिश रचकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि पंचायत में रामचंद्र ने जमीन में हिस्सा देने से मना कर दिया तो वे गुस्से में पंचायत छोड़कर घर चले गए थे। दोनों ने घर बैठकर वारदात की साजिश रची। आरोपी जगपाल उर्फ रिंकू ने घर से धारदार चाकू उठाकर छुपा लिया। तभी पंचायत से पूर्व सरपंच बद्दू व जीजा कॉलखा निवासी कवरभान बुलाने के लिए घर आ गए। उन दोनों ने समाधान के लिए पंचायत में चलने के लिए कहा। उनके साथ वे दोनों पंचायत में चले गए। तय साजिश के तहत पंचायत में आरोपी सुभाष ने भतीजे सुनील को पकड़ लिया और आरोपी जगपाल उर्फ रिंकू ने चाकू निकालकर सुनील के पेट में घोप दिया। सुनील को छोटा भाई बचाने के लिए आया तो उन्होंने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही सुनील व अनिल जमीन पर गिर गए थे। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। दोनों आरोपी घर से गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड में भाग गए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू, गाड़ी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एस एम वैद्य ने इंडियनऑयल के निदेशक का संभाला कार्यभार

Voice of Panipat

HARYANA मे पुलिसवाली रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस मामले मे मांगी थी रिश्वत

Voice of Panipat

इजराइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू, इस नम्बर पर 0 1 1-23 74 70 79 करें सम्पर्क

Voice of Panipat