वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में पकड़े गए 2 फर्जी अस्पतालों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.. CM फ्लाइंग और हेल्थ डिपार्टमेंट की संयुक्त रेड में सामने आया कि जाटल रोड स्थित SK क्लीनिक और देशवाल चौक स्थित देव E.H. क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के कई महीनों से चल रहे थे…

इन दोनों अस्पतालों में रोजाना 70 से 80 मरीज इलाज के लिए आते थे.. और वहीं मरीजों से 100 रुपए की पर्ची ली जाती थी.. यानी ये फर्जी अस्पताल सिर्फ ओपीडी फीस के नाम पर रोज हजार रुपए वसूल रहे थे.. वहीं हम आपको बता दे कि मंगलवार को हुई रेड के दौरान इन अस्पतालों से फर्जी डॉक्टर और स्टाफ पकड़े गए.. जांच के बाद दोनों क्लीनिक मालिकों के खिलाफ Fir दर्ज कर ली गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT