वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रोहतक के मकड़ौली टोल पर किसानों की महापंचायत का असर पानीपत तक पड़ा है। पानीपत में रोहतक रोड पर डाहर के नजदीक सभी वाहनों को रोक दिया गया है। केवल दोपहिया वाहनों को ही आगे जाने दिया जा रहा है। चार पहिया वाहनों को वहीं रोककर वापस भेजा जा रहा है। मकड़ौली में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं। पानीपत से रोहतक जाने के लिए फिलहाल रास्ता बंद है। जब तक महापंचायत चलेगी, तब तक रोहतक में वाहन इंट्री नहीं कर सकते।
TEAM VOICE OF PANIPAT