April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

सत्संग सुनने गया था परिवार, चोरों ने घर का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामाल कुरुक्षेत्र के माडल टाउन का है जहां पर एक परिवार मंगलवार की सुबह सत्संग में गये जहां जाने के बाद चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में एक कमरे की अलमारी में रखे 10 हजार रुपये और कमरे में रखे दो मोबाइल चोरी कर ले गए। एक घंटे बाद सत्संग सुनकर जब परिवार के सदस्य घर लौटे तो चोरी का पता चला। हालांकि घर के दूसरे कमरे में सो रहे युवक को चोरी की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में माडल टाउन निवासी हरीश मक्कड़ ने थाना कृष्णा गेट ने  बताया कि वह मंगलवार की सुबह ब्रह्मसरोवर के नजदीक स्थित एक आश्रम में सत्संग सुनने के लिए गए है। वह सुबह साढे छह बजे के करीब अपने घर से निकले। उन्होंने घर से जाते समय अपने मकान को अच्छी तरह से ताला लगाया था। जब वह सत्संग सुनने के बाद करीब सात बजकर 40 मिनट पर घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर वह हक्के-बक्के रह गए। जब वह अंदर कमरे में पहुंचे तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लाकर भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल व पर्स में रखी आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा एलान 

Voice of Panipat

वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे हैं तो संभलें! भारी बारिश के बीच पहाड़ो से गिर रहे है पत्थर

Voice of Panipat

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के कार्यालय का स्थानीय लघु सचिवालय में शुभारम्भ

Voice of Panipat