20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार को दी सलाह

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आज कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है। लेकिन सरकार को अभी से संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर देना होगा। इतना ही नहीं कोरोना के बाद की स्थितियों को संभालने के लिए भी अभी से योजना बनानी होगी। क्योंकि महामारी के साथ महंगाई, मंदी, गरीबी और बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है। हरियाणा में बेरोजगारी दर 35.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यानी प्रदेश का हर तीसरा व्यक्ति बेरोजगार है। इसलिए कोरोना के दौरान जिन लोगों के काम-धंधे चौपट हो चुके हैं। सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा सरकार को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने चाहिए। उन परिवारों के लिए पेंशन का ऐलान करना चाहिएए जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। इसके लिए सरकार को पहले कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा जुटाना होगा। क्योंकि अब ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि सरकार अपनी तरफ से जो आंकड़ा दे रही है। मरने वालों की संख्या उससे कहीं ज्यादा है। साथ ही सरकार को सभी फ्रं ट लाइन वॉरियर्स के लिए विशेष बीमा का ऐलान करना चाहिए। जिसमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, पुलिस कर्मियों और पत्रकारों समेत हर वो कर्मचारी होना चाहिए जो घर से बाहर निकलकर लोगों की जान बचाने के काम में लगा है।

हुड्डा आज डिजिटल माध्यम से पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री द्वारा टीकाकरण को लेकर दिए गए ब्यान पर उनसे सवाल किया। इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि वो टीकाकरण की रफ्तार धीमी करने वाले मुख्यमंत्री के ब्यान से इत्तेफाक नहीं रखते। टीकाकरण की रफ्तार घटाने की बजाए उसे बढ़ाने की जरूरत है। आज जो आंकड़े आए हैं उससे पता चला है कि सरकार टीके की सिर्फ 20 हजार डोज ही रोज लगा रही है। अगर इसी रफ्तार से टीकाकरण हुआ तो सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में कई साल लग जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कल की गई एक टिप्पणी पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कभी महामारी और आपदा जैसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की। उन्होंने सिर्फ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते सरकार तक लोगों की समस्याएं पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने जो सवाल पूछे वो उनके निजी सवाल नहीं थे बल्कि वो बेड, दवाई और ऑक्सीजन के बिना कोराना से जूझ रही जनता के सवाल थे। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनमें से किसी सवाल का जवाब नहीं दिया क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं। इसलिए मुख्यमंत्री कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार की विफलता छिपाने के लिए राजनीतिक टीका टिप्पणियों का सहारा ले रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि वो स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं। इसलिए उन्होंने मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया कभी अवसरवादी राजनीति नहीं की। देशहित के मुद्दों पर उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर अपने विचार रखे हैं। इसका स्पष्ट प्रमाण है कि उन्होंने सबसे पहले कश्मीर से धारा 370 हटाने का भी समर्थन किया था। उन्होंने कोरोना की शुरुआत में ही कहा था कि ये महामारी पूरी मानव जाति पर संकट है। इसलिए सभी को मिलकर इसके खिलाफ लडऩा होगा। संकट की इस घड़ी में जनता की भलाई के फैसलों में हम सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। हमने हमेशा लोगों को जागरुक करने और सरकार को जगाने का काम किया। अपने स्तर पर लोगों की मदद करने की हमेशा कोशिश की। लेकिन मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक तक बुलाने से इंकार कर दिया और निजी टीका.टिप्पणी का सहारा लेना शुरू कर दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महामारी को रोकने में सरकार विफल रही है। ये बात उन्होंने नहीं बल्कि खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने मानी थी। उन्होंने ब्यान जारी करके कहा था कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब व्यवस्थाएं बनाने के लिए सेना का सहारा लेना होगा। साथ ही भिवानी.महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था के चरमराने की बात कही थी। बार.बार अखबारों ने तथ्यों के साथ बताया कि सरकार कोरोना से मौत के आंकड़ों पर पर्दा डाल रही है। ऐसे में जरूरी था कि विपक्ष सरकार को सच्चाई से अवगत करवाए। सरकार को भी सच्चाई को कबूल करने से गुरेज नहीं होना चाहिए। क्योंकि जब वो सच्चाई को मानेगी तभी उससे निपटने के लिए बेहतर तैयारी कर पाएगी।

अपने बयानों और खुले पत्रों के जरिए उन्होंने सरकार को लगातार सकारात्मक सुझाव दिए हैं। अगर सरकार उन सुझावों पर अमल करती है तो इससे सरकार और प्रदेश की जनता दोनों को लाभ होगा। 2029 तक मुख्यमत्री रहेंगे की टिपण्णी पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री अहंकार का परिचय दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि भविष्य में किसकी सरकार बनेगीए ये तय करना जनता का काम है। आज सरकारें बनाने का नहीं लोगों की जान बचाने का समय है।

हुड्डा ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा विपक्ष और किसानों के सिर फोडऩा चाहती है। जबकि उसे एक कदम आगे बढक़र किसानों से बात करनी चाहिए और सम्मानजनक समाधान निकालना चाहिए।

Related posts

केंद्र से एक्स कैटेगरी की सुरक्षा वाली बीजेपी की ये विधायक अचानक लापता

Voice of Panipat

HARYANA:- पति के सामने बॉयफ्रेंड के संग भागी पत्नी, पति को अनहोनी का डर

Voice of Panipat

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था 93वां जन्मदिन

Voice of Panipat