हरियाणा की लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर चुनाव में EVM में गड़बड़ी की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है.. EC ने करनाल और फरीदाबाद (Karnal and Faridabad) सीट की EVM को चेक करवाने का फैसला लिया है.. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की और से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी.. इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई थी..
करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा(Congress candidate Divyanshu Buddhiraja) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर EVM की जांच करने की मांग की थी.. वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई थी.. चुनाव आयोग की और से कहा गया की लोकसभा चुनाव 2024 में EVM में गड़बड़ी की शिकायत के 8 आवेदन आए थे.. जिसमें हरियाणा के करनाल और फरीदाबाद(Karnal and Faridabad) लोकसभा सीट के नाम भी शामिल थे …
TEAM VOICE OF PANIPAT