April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

EPFO ने जारी किया निर्देश, डेट-ऑफ-बर्थ प्रूफ के लिए आधार कार्ड नहीं होगा मान्य

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employee Provident Fund Organization) अब अधार कार्ड को डेट ऑफ बर्थ प्रूफ (Date of birth proof for Aadhar card) के लिए वैलिड डॉक्यूमेट (valid document) नही मानेगा.. EPRO ने डेट डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के वैलिड डाक्यूमेंट्स की लिस्ट से आधार कार्ड को हटाने का फैसला यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) के आदेश के बाद लिया है..

22 दिसंबर 2023 को UIDAI ने निर्देश जारी कर कहा था कि आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी व्यक्ति पहचान का सत्यापन करने के लिए हो सकता है, लेकिन ये डेट ऑफ बर्थ का सबूत नहीं है। UIDAI ने कहा था कि जन्म तिथि के सबूत के तौर पर दिए जाने वाले दस्तावेजों की लिस्ट से आधार कार्ड को हटा दिया गया है.. UIDAI ने अपने सर्कुलर में कहा था कि आधार एक विशिष्ट 12 अंकों की आईडी है। इसे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। यह पूरे देश में आपकी पहचान और स्थायी निवास के सबूत के तौर पर मान्य है। इस पर डेट ऑफ बर्थ दी गई है पर इसे बर्थ प्रूफ के तौर पर उपयोग नहीं किया जाए..

डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए वैलिड डाक्यूमेंट्स (valid document)

  • जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया जन्म प्रमाण पत्र
  • मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मार्कशीट
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल हो
  • सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के सर्विस रिकॉर्ड पर आधारित प्रमाणपत्र
  • आयकर विभाग की ओर से जारी किया गया पैन कार्ड
  • सरकार की ओर से जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • सिविल सर्जन की ओर से जारी किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में वैध ने युवक के पैर की तोड़ी हड्डी, केस दर्ज, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

गोगी को मारने के लिए ऐसे रची राजिश, पहले पानीपत में मारने का बनाया था इरादा, पढ़िए

Voice of Panipat

Click करे और पढ़े पूरी खबर, JIO के सभी रिचार्ज हुए महंगे, पढ़िए रिचार्ज की लिस्ट

Voice of Panipat