15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिल्ली में आज रात से भारी वाहनों की एंट्री बंद

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश की राजधानी दिल्ली में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्र आज रात 10 बजे से 23 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.. इसी तरह 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भी भारी वाहनों पर पूरी तरह बैन रहेगा.. बता दे रेवाडी के रास्ते जोड़ने वाले दिल्ली- जयपूर हाइवे को लेकर रेवाड़ी पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई हैं.. रेवाड़ी से गुरूग्राम, दिल्ली जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहनों का 22 की राल 10 बजे से 23 जनवरी समय 1:30 PM तक जाना वर्जित रहेगा.. एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.. इस दौरान आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा/परेशानी का सामना ना करना पड़े.. यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें..

* इन वेकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें*

इसी तरह 25 की रात 10 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ बजे तक गणतंत्र दिवस समारोह समाप्ति तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा.. इन दिनों में सड़कों के ऊपर वाहनों का दबाव अत्यधिक न हो, जिसके लिए रेवाड़ी पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहनों को एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाइवे) से एनएच-352 (झज्जर-रोहतक) हाइवे पर संगवाड़ी से डाइवर्ट किया गया है.. इसके अलावा नारनौल से दिल्ली से जाने वाले भारी व्यवसायिक वाहन हरीनगर फ्लाईओवर से रेवाड़ी बाइपास होते हुए गोकलगढ़-बीकानेर से एनएच-352 (झज्जर-रोहतक) हाइवे का उपयोग करें.. इसलिए दिल्ली एवं गुरुग्राम जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहन एनएच-352 (झज्जर-रोहतक) हाइवे का प्रयोग करें या दूसरे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

       

Related posts

पुलिस थाने में हो गई चोरी, थाने में तैनात थे होमगार्ड

Voice of Panipat

छठ पूजा से लौटने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, 1 दर्जन से ज्यादा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

दिल्ली में येलो अलर्ट लागू, अगले आदेशों तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Voice of Panipat