August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

अमृतसर जा रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

वायस ऑफ पानीपत( कुलवन्त सिंह ) :-   पश्चिमी दिल्ली में पालम इलाके में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पंजाब के अमृतसर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है। यह विमान एयर विस्तारा का था और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एयर विस्तारा के इस विमान में हाइड्रोलिक ब्रेक काम नहीं करने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 146 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सभी मानकों का अनुपालन किया गया। फिलहाल खामी को दूर करने के साथ यात्रियों को अमृतसर भेजे जाने की तैयारी चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एयर विस्तारा का विमान बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से अमृतसर जाने के लिए उड़ान भर चुका था, लेकिन तकनीकी खराबी के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 146 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इस पर तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया गया। फिर अनुमति मिलने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इससे पहले दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सेवा में लगाए जाने के बारे में प्राधिकरण द्वारा आपातकालीन अलार्म बजाया गया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अक्टूबर तक दौडे़गी राची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

Voice of Panipat

पहलवानों के यौन शोषण आरोपी बृजभूषण की याचिका खारिज, 7 मई को तय होगें आरोप

Voice of Panipat

बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के नहीं मिलेगी एंट्री, ऐसे करें वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट डाउनलोड

Voice of Panipat