April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

BIGG BOSS OTT 2 के विजेता बने एल्विश यादव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले हो चुका है.. काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए इस शो की ट्रॉफी एल्विश यादव के नाम हो गई है.. कई दिनों से इस शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.. ट्रॉफी कौन जितेगा, ये हर कोई जानना चाहता था.. इस शो में टीवी से लेकर फिल्मों तक के सितारे कंटेस्टेंट बनकर उतरे, लेकिन आखिरी में बज दो यूट्यूबर्स ने बनाया.. जो थे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान.. हालांकि आखिरी तक 5 कंटेस्टेंट पहुंचे.. जिनमें से अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का नाम सबसे आगे था.. जीत की गुंजाइश अभिषेक मल्हान की मानी जा रही थी, क्योंकि एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री थे, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब ट्रॉफी एल्विश ने अपने नाम की.. हालांकि जीत के जश्न के दौरान ही एल्विश ने अपनी ट्रॉफी मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को डेडिकेट की..

बता दे कि बिग बॉस के फाइनलिस्ट 5 एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट थे.. जिनमें से अभिषेक मल्हान सेकंड और पूजा भट्ट 3rd रनरअप रहे, लेकिन टॉफी जीतते ही एल्विश ने उसे अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को डेडिकेट किया.. गौरतलब है इस बार बिग बॉस ओटीटी के टॉप फाइनलिस्ट में तीन इंफ्लूएंसर एल्विश, अभिषेक और मनीषा रानी थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA को अभी नहीं मिलेंगे और IPS अधिकार जानिए क्यों, केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने ठुकराई प्रदेश सरकार की ये मांग

Voice of Panipat

L &T कंपनी के RCM को अगवा करने वाले 23वें मोस्ट वांटेड आरोपी को CIA-3 ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

खुशखबरी, हरियाणा में हर तरह की अनियमित कालोनियां होंगी नियमित

Voice of Panipat