10.1 C
Panipat
January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSPanipat Politics

हरियाणा में EVM से नहीं होंगे बार चुनाव, 9 जिलों को चुनाव आयोग ने लिखा पत्र

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में जिला बार एसोसिएशन चुनाव EVM  से नहीं होगा.. इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से सभी जिला जिला बार को पत्र लिख कर मशीन न देने की बात कह दी गई है.. चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव होने के चलते मशीनें नहीं मिल पाएंगी.. इसलिए अब बार के चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर से ही होंगे.. आयोग ने मुख्य रूप से 9 बार को ये पत्र लिखा हैं.. जिनमें पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला व सिरसा शामिल हैं..

वहीं चुनाव आयोग की और से कहां गया है.. कि हरियाणा राज्य में नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिका के आम, उप चुनाव 2 और 9 मार्च को EVM से करवाए जाने निश्चित है.. उक्त कार्य हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी ईवीएम उपयोग में लाई जानी है.. चुनाव कार्य के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिला बार एसोसिएशन को ईवीएम उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती, क्योंकि नगर निकाय के आम चुनाव हेतु EVM की अति आवश्यकता है..

इस बारे में पानीपत बार चुनाव RO एडवोकेट राजेश अहलावत का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से EVM न मुहैया करवाए जाने की चिट्‌ठी मिली है.. लेकिन हमारा प्रयास अभी जारी है कि हमें मशीन मिल जाए.. अगर मशीन नहीं मिली, तो हमारी बैलेट पेपर से भी चुनाव करवाने की तैयारी पूरी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

माचिस और गैंस सिलेंडर के अलावा ये सब भी हुआ महंगा, जेब पर पड़ेगा गहरा असर

Voice of Panipat

पैट्रोल-डीजल के बाद अब दूध हुआ महंगा, कल से सभी राज्यो में लागू होगे नए दाम

Voice of Panipat

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लावारिस बैग में मिला RDX

Voice of Panipat