15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

चुनाव से संबंधी जानकारी अब ONLINE मिलेगी, ECI ने लॉन्च किया Myth VS Reality पोर्टल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत निर्वाचन आयोग ने ONLINE प्लेटफॉर्म मिर्थ वर्सिज रियलिटी लॉन्च किया है.. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने इस बात की जानकारी साझा की है… दहिया ने बताया कि लोकसभा आम चुनावों के दौरान गलत सूचना के प्रचार-प्रसार से निपटने और चुनावी प्रक्रिया की गरिमा व अखंडता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से मिथ और रियलिटी पर ये प्‍लेटफॉर्म लान्‍च किया गया है..

प्रदिप दहिया ने बताया कि विश्व स्तर पर कई लोकतांत्रिक देशों में गलत सूचना और झूठी कहानी के प्रसार के बढ़ती चिंता को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग का यह प्रयास है कि मतदाताओं को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सटीक, प्रमाणित और सत्यापित जानकारी मिले..

यह एक वन-स्टाप प्लेटफार्म है, जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जनता के लिए उपलब्ध है.. यह पहल चुनावी प्रक्रिया को गलत सूचना से बचाने के लिए ईसीआई के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है..

जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित मिथक  जानकारियां, अफवाहों और झूठी खबरों को दूर करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी के असरदार माध्यम के रूप में कार्य करेगा.. इसे उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में डिजाइन किया गया है, जो व्यापक रूप से ईवीएम/वीवीपीएटी, मतदाता सूची/मतदाता सेवाओं, चुनावों के संचालन और अन्य विषयों से संबंधित मिथक जानकारियों और गलत सूचनाओं के क्षेत्रों को कवर करता है.. रजिस्टर को नियमित आधार पर अपडेट किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

द Kapil Sharma Show: सामने आया शो का पहला प्रोमो

Voice of Panipat

पानीपत में पटरी पर लौटी जिंदगी, उद्योगों सहित इन दुकानों को भी मिली अनुमति

Voice of Panipat

HARYANA:- विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे बंद हो जाएगा  

Voice of Panipat