September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipat

करवा चौथ की सरगी में खाएं ये फ़ूड, नहीं लगेगी बिल्कुल भूख

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करवा चौथ पति पत्नी के प्यार,विश्वास,लगाव,श्रद्धा और अटूट बंधन का एक खूबसूरत त्योहार है, जिसमें सभी पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं.. ऐसे में बिना कुछ खाए पिए महिलाओं को कमजोरी महसूस होने लगती है और कुछ महिलाएं तो जॉब करती हैं.. ऐसे में व्रत के दिन भी उन्हें अपने काम पर जाना पड़ता है.. जिसे करने के लिए उन्हें बहुत सारी एनर्जी की जरूरत होती है.. यही वजह है कि करवा चौथ से पहले की जाने वाली सरगी का महत्व हमारे लिए और भी बढ़ जाता है.. सरगी व्रत के दिन ही सुबह 4 से 5 बजे के बीच सूर्योदय से पहले की जाती है.. व्रत करने से पहले हमें अपने सरगी के खाने पर ध्यान रखना चाहिए..

*खाएं ये सरगी चीजें*

नारियल पानी:- सरगी में नारियल पानी पीना काफी एनर्जीयुक्त होता है.. इससे आपके पेट को ठंडक मिलती है, साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स आपको हाइड्रेटेड रखते हैं…

दही शक्कर:- दही शक्कर हमारे देश में हर काम में शुभ माना जाता है.. अगर आप स्वस्थ हैं, तो एक कटोरी ताजी दही खा सकती हैं..

दूध से बनी चीजें:- अगर आप चाहते हैं कि करवा चौथ व्रत में भूख प्यास न लगे और कमजोरी भी महसूस न हो, तो दूध से बनी चीजों को खाएं, हो सके तो रसगुल्ला,रसमलाई या सेवई खा सकती हैं.. ये सुपाच्य भी हैं और इससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करेंगी.. अगर आपको ये खाने का मन नहीं है तो आप एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स के साथ एक गिलास गर्म दूध भी पी सकते हैं, जिससे आपको एनर्जी मिलेगी..

फल खाएं:- सरगी में मौसमी फलों जैसे–केला, पपीता, अनार, बेरिज या सेब को जरूर खाएं.. पहले तो ये सुपाच्य होते है ऊपर से इसमें मौजूद फाइबर और विटामिन हमें व्रत में दिनभर तरोताजा रखते है.. इससे पेट भी भरा महसूस होता है, लेकिन ध्यान रखें बिना कुछ खाए फल खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए हल्का कुछ खाकर ही फल खाएं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुलदीप बिश्नोई को फिर लगा झटका, राजस्थान के स्टार प्रचारको की लिस्ट से नाम गायब

Voice of Panipat

रेल रोको आंदोलन के चलते 36 ट्रेनें हुई रद्द, 22 का करना पड़ा रुट डायवर्ट

Voice of Panipat

ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्यारोपितों को बचाने के लगाए आरोप, पढिए खबर.

Voice of Panipat