December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

रंजिश के चलते प्रोपर्टी डीलर पर चाकू से किया हमला, पढिए क्या है पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है जहां पर  3 बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला कर दिया। अबाला शहर के काली माता मंदिर के पास बाइक पर आए 3 बदमाशों ने रविदास माजरी निवासी देवेंद्र को रोककर हमला किया। युवक के पट पर एक के बाद एक कई वार किए। दिनदहाड़े ललकारते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में युवक को अंबाला शहर ट्रॉमा सेंटर में दाखिल करवाया गया, जहां वह उपचाराधीन है। घायल के परिजनों ने बताया कि पुलिस को बदमाशों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियार डालने की शिकायत दी थी। कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने भी अस्पताल में रोष जताया।

मामले के दौरान देवेंद्र ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। सुबह के समय अपने ऑफिस में जा रहा था। तभी बाइक पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। घटनास्थल पर युवक करीब 10 मिनट पर पड़ा रहा। मौके पर चारों तरफ खून ही खून फैल गया था। बदमाशों ने जिस चाकू से हमला किया था, उसका मौके पर से कवर भी बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले हमलावर पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करवाया था। सोशल मीडिया पर हथियारों वाली फोटो थाने में दे दी थी। इस पर मामला भी दर्ज हो गया था। बाद में जब पीड़ित पक्ष ने भी शिकायत करने वालों की हथियारों संग फोटो पुलिस में दी तो रंजिश शुरू हो गई। वहीं इस रंजिश के चलते ही प्रोपर्टी डीलर पर 3 बदमाशों ने हमला बोल दिया। वहीं बदमाशों के खिलाफ कार्यवाई न होने पर परिजनों ने अस्पताल में रोष भी जताया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

7 जनवरी से 5 ट्रेनों की बदल जाएगी Timing

Voice of Panipat

26 अगस्त (शनिवार) को लगेगा गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार

Voice of Panipat

1 जनवरी से ATM से कैश निकालना होगा महंगा, बदलेंगे ये नियम

Voice of Panipat