वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी के एक मकान में चोरी हो गई.. परिवार एक रात के लिए ही मकान को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गया था.. वापस लौटा तो मकान और अलमारी के ताले टूटे हुए मिले.. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है.. 3 दिसंबर की सुबह 10 बजे वह अपने परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने सेक्टर 12 गया था.. 4 दिसंबर की शाम 5 बजे वह घर आया तो सामान बिखरा हुआ मिला.. कमरे के भीतर घुसा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे.. उसने सामान चेक किया तो अलमारी से 1 लाख 22 हजार रुपए कैश, उसकी पत्नी के आभूषण जिसमें हाथ के चांदी दस्तावेज, चांदी के दो कड़े, चांदी के दो गले के सेट, एक जोड़ी पायल, माथे का एक चांदी का झुमर, 1 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के बुंदे, एक सोने का लोकेट, चांदी की चार अंगूठियां गायब मिली थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT