31 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिव्यांशु ने चुनाव आयोग में दी शिकायत, सरकारी कर्मचारियों के VOTE नहीं डालने की लिखी बात

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव का शोर 4 जून तक थम गया है.. वहीं चुनाव को लेकर कुछ मामले अभी तक गर्माए हुए है.. करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा(Divyanshu Buddhiraja) ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है… बता दें कि शिकायत में लोकसभा उम्मीदवार ने लिखा है कि सरकारी कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए हैं.. प्रत्याशी ने चुनाव में ड्यूटी के कारण वोट नहीं डाल पाने की बात लिखी है…

वहीं दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Buddhiraja) का कहना है कि हरियाणा कि 10 की 10 सीटों में से करनाल सीट पर कर्मचारियों को EDC  वोट का अधिकार से वंचित रखा गया है.. उसी के खिलाफ वो दरख्वास देने आए थे.. क्योकि सरकार कर्मचारी को EDC और पोस्टिंग बैलेट के माध्यम से वोट देने का अधिकार होता है.. लेकिन करनाल में कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए.. उन्होंने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर मांग की है कि सरकारी कर्मचारी किस वजह से वोटिंग से वंचित रह गए.. साथ ही उनके लिए कोई प्रावधान चुनाव आयोग उपलब्ध करवाए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सफर हुआ महंगा, लाडोवाल में 15 तो करनाल में 10 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा टोल टैक्स

Voice of Panipat

बीमां की राशि हड़पने के लिए दोस्तों ने कार चोरी का करवाया झूठा केस दर्ज

Voice of Panipat

बिजली विभाग की गलती से बच्चे ने हाथ-पैर गंवाए, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Voice of Panipat