April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

गांव के विकास में प्रशासन देगा पूरा सहयोग उपायुक्त

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देश पर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे जन संवाद के तहत हरियाणा उदय कार्यक्रम की इस कड़ी  में  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददलाना में  शुक्रवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया का पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। उपायुक्त ने स्कूल में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टालो का अवलोकन कर जानकारी ली। इस मौके पर उपायुक्त ने नशा मुक्ति को लेकर पहुंचे साइक्लोथॉन का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा समस्याओं को लेकर मांग पत्र सोपा गया। उपायुक्तं ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं का  निदान  करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंवाद से ही जन कल्याण संभव है। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि  दादलाना को विकास  की गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए उनके दरवाजे खुले हैं। कोई भी कार्य दिवस में प्रात 11 से 1:00 तक  आकर अपनी समस्या उनके सामने बता सकते हैं। उन पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाएगा। कार्यक्रम में जो  समस्याएं प्राप्त हुई उपायुक्त ने अति शीघ्रता से समाधान करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि ददलाना से पानीपत तक लड़कियों के लिए सरकारी बस सोमवार से प्रारंभ कर दी जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया का गांव के लोगों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।  उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सरकार की इस नई पहल का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना व मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। सरकार की यह पहल जिले में रंग ला रही है। लोगों की समस्याओं का लगातार निदान किया जा रहा है।

 उपायुक्त ने बताया कि जनसंवाद की यह पहल लगातार जारी रहेगी। जनसंवाद का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की जरूरत भी है और इसमें उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और समस्याओं का भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में निदान करने में सफल भी रहे हैं। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा,एसडीएम वीरेंद्र कुमार, एसपी अजीत डीएसपी सतीश गौतम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी  के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला पहलवान व भाई की हत्या के मुख्य आरोपी कोच की पत्नी व साला गिरफ्तार, इनामी आरोपी अभी भी चल रहा फरार

Voice of Panipat

क्रेडिट कार्ड से ठगो ने की शॉपिंग, फ़ोन करने पर बी नहीं हुआ कार्ड ब्लॉक 

Voice of Panipat

पानीपत में आइएमए के पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सहित चार को हुआ कोरोना वायरस

Voice of Panipat