8.5 C
Panipat
January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPolitics

HARYANA में दीपेंद्र हुड्डा की 345298 वोटों से बड़ी जीत

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) में हरियाणा में कांग्रेस ने इस बार 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.. सबसे बड़ी जीत की बाती की जाएं तो रोहतक सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट दीपेंद्र हुड्डा (Congress candidate Deependra Hooda)की रही है.. दीपेंद्र ने BJP कैंडिडेट डॉ अरविंद शर्मा (BJP Candidate Dr. Arvind Sharma) को 3 लाख 45 हजार 298 वोटों से हराया.. सबसे बड़ी बात तो ये रहा दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा में पड़ने वाली सभी 9 विधानसभाओं में जीत हासिल की.. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्‌डा, डॉ. अरविंद शर्मा से कांटे की टक्कर में हार गए थे.. दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा अपने पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई से सबसे बड़ी लीड लेकर आए हैं.. दीपेंद्र को यहां से 77242 वोट की बढ़त मिली.. पिछली बार गढ़ी-सांपला-किलोई हलके से दीपेंद्र को 45725 वोट मिले थे.. यहां से उनकी जीत हुई थी..

*दीपेंद्र हुड्‌डा 345298 वोटों से जीते*

रोहतक लोकसभा सीट पर कुल 12 लाख 48 हजार 446 वोट (EVM व बैलट पेपर के मिलाकर) पोल हुए थे.. दीपेंद्र हुड्डा को 783578 वोट मिले.. जबकि अरविंद शर्मा को 438280 वोट प्राप्त हुए.. दोनों में हार-जीत का अंतर 345298 वोटों का रहा। पूरे हरियाणा में सबसे बड़ी लीड दीपेंद्र हुड्‌डा की रही..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

बाबरी ध्वंसः 28 साल, 32 आरोपी लेकिन 2300 पन्ने के फैसले में सारे बच गए

Voice of Panipat

कर्मचारियों पर मेहरबान सरकार, रोडवेज कर्मियों के मुकदमे वापस, कंप्यूटर शिक्षकों को तोहफा

Voice of Panipat