वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू होगा.. 25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल सरकार लेकर आ रही है..इसमें एक बिल बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए सरकार लेकर आएगी.. इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री कर सकेंगे.. सही अर्थों में लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बचे सकेंगे। यही नियम आवासीय भवनों में भी लागू होगा.. बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। इसमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे..
3 दिवसीय सत्र में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं.. कांग्रेस-INLD ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष BJP-JJP ने संयुक्त बैठक करके विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब देने की रणनीति तैयार की है.. सत्र से ठीक एक दिन पहले BJP और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें तय हुआ है कि सत्र 25 से 29 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 3 सिटिंग होंगी..

*यह रहेगा मानसून सत्र का शेड्यूल*
. 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी
. सबसे पहले शोक प्रस्ताव होंगे, उसके बाद प्रश्नकाल होगा
. 26 और 27 अगस्त को अवकाश के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी
. 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होगा
. 29 अगस्त को अनिश्चितकाल तक सभा के स्थगन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे
हरियाणा कांग्रेस की ओर से मांग की जा चुकी है कि मानसून सत्र की अवधि 3 दिन से अधिक होनी चाहिए.. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने 3 दिवसीय सत्र को बढ़ाने की मांग की थी.. लेकिन उनकी मांग स्वीकारी नहीं गई। उनका कहना है कि प्रदेश के कई सारे मुद्दे हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए समय बहुत कम है..
TEAM VOICE OF PANIPAT