October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

युवक पर किया जानलेवा हमला, फिर अधमरा छोड़कर बदमाश हुए फरार, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला रोहतक के सांपला थाना क्षेत्र के समचाना गांव से सामने आया है। जहां एक युवक का अपहरण कर उस पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरा छोड़ दिया। आरोपितों ने युवक पर चाकू और राड से हमला कर दिया। घायल के बयान के आधार पर कई नामजद समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी में समचाना गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ रिंकू ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। रात के समय वह अपने घर के बाहर गली में टहल रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले दिनेश और राकेश होंडा सिटी कार में सवार होकर आए। आरोपितों ने उसे कहा कि मुरारी वाले मंदिर के पास चलना है, जिसके बाद उसे गाड़ी में बैठा लिया। मंदिर के पास पहुंचते ही उन्होंने गाड़ी को रोक लिया। वहां पर उनके कई अन्य साथी पहले से ही खड़े थे। आरोपितों ने उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया। आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। धमकी दी कि गांव में बड़ा चौधरी बनता है। इसके बाद दिनेश व राकेश ने उस पर चाकू से कई वार किए। साथ ही कई अन्य आरोपितों ने राड व डंडे से भी मारपीट की। आरोपितों ने उसके पैर की हड्डियां तोड़ दी। उसे अधमरा कर आरोपित वहां से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद घायल रविंद्र को होश आया, जिस पर उसने अपने भाई वीरेंद्र के पास फोन कर मामले की जानकारी दी। पता चलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये और सोने की चेन भी छीन ली। सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रविंद्र की शिकायत के आधार पर कई आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का निधन, एक हफ्ते से थे बीमार

Voice of Panipat

बिना लैब टेस्ट के एक्सपोर्ट नहीं होंगे कफ सिरप, केंद्र सरकार ने बदले नियम

Voice of Panipat

इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, 280 करोड़ की नकदी बरामद, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat