August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

DPR मंजूर नहीं होने से रुका डबवाली-Panipat हाईवे

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा से सिरसा जिले के पंजाब और राजस्थान सीमा से सटे डबवाली शहर से पानीपत तक बनने वाले हाईवे की डीपीआर का काम अटका हुआ है.. जबकि 2 साल से इसकी DPR केंद्र की पास जमा है इस नेशनल हाईवे बनने का ऐलान आज से 4 पहले हुआ था.. 80 लाख रुपये खर्च करके इसकी DPR बनवाई थी। दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री रहते हुए यह काम शुरु हुआ था.. डबवाली से पानीपत तक 300KM नेशनल हाईवे बनाया जाना है.. इस हाईवे के बनने से राजस्थान और पंजाब के इलाकों के उद्योगों के साथ-साथ पानीपत का फायदा होगा..

इस हाइवे के माध्यम से 7 नेशनल हाईवे का कनेक्शन हो जाएगा.. यह हाइवे 14 कस्बों का कनेक्शन करने का काम करेगा.. डबवाली से पानीपत तक प्रस्तावित फोरलेन हाईवे की लागत 867.61 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.. हिसार का NHAI  अधिकारी सूनील का कहना है कि सरकार ने डीपीआर मंजूर होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा..

*इन इलाकों से गुजरेगा हाईवे*

यह फोरलेन हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगा.. फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा.. यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां और असंध सफीदों से पानीपत होते हुए गुजरेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अरविंद केजरीवाल की जगह ले सकती है उनकी पत्नी सुनीता, अगले 48 घटें के अंदर दिल्ली में हो सकता है बड़ा फेरबदल

Voice of Panipat

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में आज कोर्ट मे सुनवाई

Voice of Panipat

HARYANA:- बाढ़ के कारण गृहमंत्री अनिल विज के घर घुसा पानी

Voice of Panipat