वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर पर सेक्टर-25, 29 और खादी आश्रम के सामने एंट्री- एग्जिट कट अब खुलने जा रहा है.. 15 मई 2023 के बाद 92.77 लाख रुपये की लागत से काम शुरू हुआ, अब इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री 7 मार्च को करेंगे.. शहर वासियों के लिए यह प्रोजेक्ट इतना महत्वपूर्ण है.. कि अगर जीटी रोड फ्लाईओवर पर सेक्टर 29, 25 की तरफ आना है.. तो 8 किलोमीटर का लंबा सफर करने से छुटकारा मिलेगा.. पहले 18.94 करोड़ रुपये में पांच किलोमीटर जीटी रोड चौड़ा करना, कट खोलने के काम शामि था.. लेकिन ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण बड़ी बाधा दूर किया गया.. इसमें 92.77 लाख रुपये से केवल कट खोले गए..
*कट खुलने से होगा यह फायदा*
खादी आश्रम के सामने एग्जिट व एंट्री कट खुलने जा रहा.. करनाल से आते हुए सेक्टर 25-29 जाने के लिए वाहन चालक शहर के अंदर आने की बजाय सीधे पुल पर चढ़कर मलिक पेट्रोल पंप के पास उतर सकेंगे… यहीं से खादी आश्रम के सामने करनाल जाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए कट खोला जाएगा..
*रोड सेफ्टी की बैठक में आया था प्रस्ताव*
जिला सचिवालय सभागार में डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में कट खोलने का प्रस्ताव तैयार हुआ था.. अध्यक्षता करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एलिवेटेड फ्लाईओवर से जीटी रोड पर खुलने वाले कट के बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने चार मई 2023 टेंडर के बाद काम शुरू हुआ था..
TEAM VOICE OF PANIPAT