वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीबों को ऋण उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। बड़े स्तर पर जिले में उन गरीबों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्होंने विभिन्न बैंकों में आवेदन किया हुआ है। यह बात उपायुक्त (DC) डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला के बैंकरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कही। उपायुक्त (DC) ने बैठक में बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले में ऋण वितरण संबंधी पैंडेसी जीरो चाहते हैं। उपायुक्त (DC) ने सभी बैंकर्स को बुधवार तक अपनी स्थिति स्पष्टï करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त (DC) ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में पारदर्शिता चाहते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार संंबंधी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैंकर्स से यह भी जानकारी हासिल की कि जिन उपभोक्ताओं के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं परंतु बाटे नहीं गए इसके पीछे क्या कारण रहा है।
उपायुक्त (DC) ने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय पर ऋण संबंधी कार्य को पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उनके द्वारा समय अवधि में किया गया कार्य किसी जरूरतमंद के लिए मददगार साबित हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि उपभोक्ताओं को ऋण संबंधी हार्ड कॉपी कार्यालय में भी जमा करानी होगी। उपायुक्त (DC) ने बैठक में विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वीकृत ऋण के वितरण के बारे में जानकारी ली व देरी होने के कारणों के बारे में पूछा। उपायुक्त (DC) ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से संबंधित जिन उभोक्ताओं को ऋण उपलब्ध कराया गया है चाहे वह किसी भी फेज का हो उसकी सूचना तुरंत पोर्टल पर अपलोड करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बैंकर्स को बारी-बारी बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा व देरी में हो रहे कारणों की समीक्षा की। इस मौके पर एलडीएम तुला राम के अलावा जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT