वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- अवैध देशी पिस्तोल सहित आरोपित काबू। पकडे गए आरोपित की निशानदेही पर अवैध देशी पिस्तोल मुहैया करवाने वाला आरोपी भी काबू। पकडे गए आरोपितो की पहचान सन्नी पुत्र राजबीर निवासी सौदापुर पानीपत व सचिन पुत्र रामफल निवासी जोडी बडौत यूपी के रुप मे हुई । सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधीक वारदातो पर अंकुश लगा आरोपितो की धरपकड के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है । अभियान के तहत शुक्रवार शाम सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान असंध रोड पर सौंधापुर मोड पर मौजूद थी ।
टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक अवैध देशी पिस्तोल लिये सौंधापुर की ओर से आने वाला है । सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत नाका बंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखने आरंभ कर दी । कुछ देर पश्चात एक युवक सौंधापुर की ओर से पैदल पैदल आते दिखाई दिया । युवक पास आने पर सामने खडी पुलिस टीम को देख वापिस मुडकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो युवक की पैंट की जेब से अवैध देशी पिस्तोल 315 बोर बरामद हुई । पकडे गए आरोपित की पहचान सन्नी पुत्र राजबीर निवासी सौंदापुर पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की दो आरोपित ने सचिन पुत्र रामफल निवासी जौडी बडौत यूपी से कुछ दिन पहले खरीद कर लाया था । आरोपित सन्नी को साथ ले सचिन के ठिकानो पर दंबिश देते हुए आरोपित सचिन को काबू किया । गिरफ्तार दोनो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT