December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

सीएम मनोहर लाल की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा हैं इलाज

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- अनलॉक-4 का पहला दिन प्रदेश के निराशा भरा रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल वे मेदांता में भर्ती हैं और उनका वहीं इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्हें किसी तरह का बुखार नहीं है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्हें कोरोना के सिम्टोमैटिक लक्षण हैं। वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य महा निदेशालय में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं सचिवालय में लगाए गए विशेष जांच कैंप में चार दर्जन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 1694 नए संक्रमित मिले तो 1163 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 17 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 249 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 207 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 42 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66426 पर पहुंच गया है, इसमें से 53835 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 11885 एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 196, पानीपत में 161, करनाल में 141, फरीदाबाद में 132, सोनीपत में 130, हिसार व पंचकूला में 98-98, कुरुक्षेत्र में 84, यमुनानगर में 83, रेवाड़ी में 79, अंबाला में 78, सिरसा में 60, रोहतक में 59, नारनौल में 57, कैथल में 53, भिवानी व जींद में 37-37, झज्जर में 31, फतेहाबाद में 24, चरखी-दादरी में 21, पलवल में 19 तथा नूंह में 16 संक्रमित मिले।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में बीजेपी नेता गिरफ्तार, कलाकार नवीन नारु के केस में समझौते के नाम पर कर रहा था वसूली

Voice of Panipat

गंदे पानी में फिसलने से महिला हुई घायल, रोहतक किया रेफर..

Voice of Panipat

HARYANA:- रोडवेज के कंडक्टर से भिड़ी युवती, बोली तेरे जैसे बहुत किए सिधे, CM को करती हूं कॉल, मशीन तोड़ी-नोट फाड़े, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat