January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में CM फ्लाइंग का छापा, लिए गए सैंपल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- CM फ्लाइंग को त्योहारी सीजन के चलते मिलावटी सामान बनाने की शिकायत मिली थी। जिस दौरान पानीपत स्थित एक मिल्क केक बनाने वाली फैक्ट्री पर CM फ्लाइंग ने छापेमारी की है। दोपहर बाद तक टीम की कार्रवाई चलती रही। त्योहारी सीजन में खाने-पीने के सामानों में मिलावटखोरी रोकने के लिए टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दीपावली का पर्व नजदीक है। दीपावली पर मिठाई की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में खाने-पीने के सामानों में मिलावट का धंधा शुरू होता है।

इस पर टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के समय फैक्ट्री में मिल्क केक बनाया जा रहा था। टीम ने मिल्क केक के साथ चीनी, घी और सूजी के सैंपल लिये हैं। टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर बलीराम ने बताया कि माटा चौक स्थित जतिन जताना की फैक्ट्री में मिलावटी मिल्क केक बनाने की सूचना मिली थी। फिलहाल बनाए गए मिल्क केक के साथ अन्य सामानों के सैंपल लिये गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। CM फ्लाइंग की छापेमारी के बाद अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नए साल पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को हरियाणा सरकार की तरफ से मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

Voice of Panipat

Haryana में दूल्हे की गाड़ी पर हम*ला , तोड़े शीशे, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

बहन ने नही बांधी थी राखी तो भाई ने कर दी ह*त्या, अब हुई उम्रकैद

Voice of Panipat