वायस ऑफ पानीपत(सोनम):- पहाड़ों में तेज बरसात हो रही है.. वहीं उत्तरकाशी और करगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है.. और मुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो जाने के कारण कई गाड़ियां दब गईं। जिससे स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में दोबारा से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। दोपहर 1 बजे तक पटियाला, SAS नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, SBS नगर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला में अलर्ट जारी किया है… वहीं आज हिमाचल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं…
हरियाणा के 16 शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है… इनमें बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री , राडौर, पानीपत, निलोखेरी, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला शमिल हैं। इ्स दौरान 40 से 60 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी…
TEAM VOICE OF PANIPAT