Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

CIA टीम ने छापेमारी के दौरान 3 ठगों को किया गिरफ्तार, लोन व टावर लगवाने के नाम पर करते थे ठगी.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए टीम ने उकलाना से ऐसे गिरोह को काबू किया है जो लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता था। इस गिरोह ने ठगी करने के लिए बकायदा एक कॉल सेंटर भी बनाया हुआ था जहां से लोगों को फोन करके उनको लोन दिलवाने, टावर लगवाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की जाती थी। टीम ने यहां पर छापेमारी करके सातरोड वासी सुरेंद्र, सिंघवा राघो वासी संदीप व बोस्ती वासी शीशपाल को काबू किया है। टीम को यहां से 8 मोबाइल फोन, कई बैंकों के एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को सूचना मिली कि उकलाना कि गुरदर्शन कॉलोनी में एक मकान में फर्जीवाड़े का काम चल रहा है। इसके बाद टीम ने सूचना के आधार पर वहां पर छापेमारी की तो वहां से तीनों लोगों को काबू किया। टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को बैंकों से सस्ते रेट पर लोन दिलवाने, उनकी प्लॉट में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देते थे और इसके लिए उनसे फीस के तौर पर पैसे वसूल लेते थे। जब पैसे देने वाले को इनपर शक हो जाता हो यह अपना नंबर बदल लेते थे। लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए ये किसी को अभी अपने ऑफिस का पता नहीं देते थे, उसके साथ सिर्फ फोन पर ही अलग-अलग नंबर से संपर्क किया जाता था और इसके लिए बकायदा नए युवकों को भर्ती भी करते थे। इस मामले में उकलाना पुलिस जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 2 ट्रेनें 18 सितंबर तक Cancle , जानिए कौन- कौन सी

Voice of Panipat

Haryana मे 1 दिसंबर से नही खुलेंगे पूरी क्षमता के साथ School , पढ़िए क्या है नया फैसला

Voice of Panipat

Haryana: अब आप ऐसे भर सकते है अपना चालान, नही खाने होगे धक्के

Voice of Panipat