वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल के सेक्टर-12 में बनी नाइट मार्केट की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर शुरुआत की। उन्होंने अलग-अलग स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनके संचालकों और ग्राहकों से भी बातचीत की। ‘ठेका देसी चाय दा’ स्टाल पर चाय की चुस्की ली और दूसरी जगह पकौड़े का भी स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की मार्केट से लोगों को एक स्थान पर गुणवत्ता युक्त व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।
मार्केट सफल रही तो अन्य जगहों पर भी शुरू करेंगे। इससे छोटे व्यापारियों को व्यवसाय मिलेगा और आमदनी में इजाफा होगा। मार्केट में वीटा का बूथ भी उपलब्ध होगा। जिले में 71 एफपीओ खोले गए हैं, जिनसे प्रगतिशील किसान जुड़े हुए हैं, इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ निशांत कुमार यादव आदि कई अधिकारी व नेता शामिल रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT