वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में करनाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.. पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.. ध्वजारोहण के बाद सीएम ने खुली गाड़ी में सवार होकर परेड की सलामी ली.. समारोह में खास यह भी कि 12 साल बाद परेड में कमांडो CM को सलामी दे रहे हैं.. मनोहर लाल ने इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए.. कुछ देर बाद सीएम लोगों को संबोधित करेंगे और झांकियों का अवलोकन करेंगे.. समारोह में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरा परिवार-मेरी पहचान’ थीम पर हरियाणा की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी.. इस झांकी में बेटियां भी शामिल होंगी..
सीएम मनोहर लाल आज शुक्रवार को सुबह पहले शहीदी स्मारक पर गए.. वहां पुष्प चक्र अर्पित किया.. इसके बाद वे पुलिस लाइन में पहुंचे और राष्ट्रीय ध्वज फहराया.. इसके बाद परेड का निरीक्षण किया.. इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा.. इसके बाद मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित करेंगे.. सामूहिक मास पीटी शो होगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT