वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दे दिया है.. सरकार ने कहा कि नूंह में जिन लोगों के अवैध कब्जे तोड़े गए, उनमें 283 मुस्लिमों के साथ 71 हिंदुओं की प्रॉपर्टी भी शामिल है.. 30% अवैध निर्माण हिंदुओं के तोड़े गए। गुरुग्राम में हटाए गए अवैध निर्माण सभी हिंदुओं के थे..
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जातीय संहार की टिप्पणी पर सरकार ने कहा कि उन्होंने अतिक्रमण करने वालों की जाति-धर्म और संप्रदाय की जानकारी इकट्ठा नहीं की.. सभी से कानून के मुताबिक एक ही तरीके से निपटा गया। हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाते हुए सरकार से इस बारे में जवाब मांगा था..

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से एफिडेविट दिया.. जिसमें उन्होंने कहा कि नूंह में कुल 443 अवैध निर्माण तोड़े गए.. इनमें 162 स्थायी और 281 अस्थायी थे। अतिक्रमण से कुल 354 लोग प्रभावित हुए। जिनमें हिंदू-मुस्लिम दोनों शामिल हैं..
एफिडेविट में सरकार ने बताया कि नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर सलीम नाम के व्यक्ति को 20 अप्रैल 2022 को नोटिस दिया गया था.. शहीदी पार्क के पास जिस अवैध निर्माण को तोड़ा गया, उसे सितंबर 2021 में नोटिस दिया गया था.. पुरानी दिल्ली-अलवर रोड पर अक्टूबर 2016 और 2017 में नोटिस के मद्देनजर कार्रवाई की गई..
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से जुड़ी एक ऑडियो सामने आई है.. इस ऑडियो में एक शख्स समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने की कोशिश करता हुआ सुनाई देता है.. वह कह रहा है कि सिंगार शिव मंदिर में 100-200 लोग हैं, कम से कम 10-20 को तो टपकाना ही चाहिए। इस ऑडियो में 2 तरह की आवाजें सुनाई दे रही हैं
TEAM VOICE OF PANIPAT