April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSWEATHER

HARYANA के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 16 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं.. इस बूंदाबांदी से दिन के अधिकतम तापमान में कमी तो जरूर आएगी, लेकिन धान के काश्तकारों के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी..हरियाणा के उत्तर, दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिलों में अलर्ट किया गया है। इनमें पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं.. बारिश से उनकी सूखी फसल के भीगने का खतरा बन गया है.. राज्य की मंडियों में 1509 किस्म के धान की आवक के बाद अब पीआर धान भी आना शुरू हो गया है..

बीते कल 3 जिलों में झमाझम बारिश हुई.. सबसे ज्यादा अंबाला में सुबह 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक 24 MM बारिश रिकॉर्ड की गई..इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 12.5 MM और सिरसा में 2.0 MM बारिश हुई.. यहां गरज-चमक के साथ बारिश हुई और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं, इससे दिन के अधिकतम तापमान में लोगों ने काफी राहत महसूस की..

राज्य में मौसम 19 सितंबर तक परिवर्तनशील बने रहने के आसार हैं.. 16 से 18 सितंबर के दौरान बीच-बीच में उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में गरज-चमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है.. राज्य के पश्चिमी जिलों मे कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है.. इसके बाद ही राज्य के तापमान में हल्की गिरावट होना संभावित है.. साथ ही लोगों को उमस से राहत मिलेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

134-ए के तहत दाखिले को लेकर अभिभावकों की समस्या हुई दूर, दाखिलों ने पकड़ी रफ्तार, पढिए

Voice of Panipat

चंदनवाड़ी श्मशान घाट पहुंचा ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, सिर्फ 24 लोगों को दी गई परमिशन

Voice of Panipat

PANIPAT:- दशहरा देखने के लिए युवती निकली थी घर से, हुई प्रेमी संग फरार

Voice of Panipat