वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के जिला समालखा में नगर पालिका, रेलवे और चुलकाना रोड पर पुराने नाले की जगह दोनों और सीमेंट की पाइप लाइन बिछाएगी.. इस पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च आएगा.. तकनीकी विभाग एस्टीमेट बनाने के बाद इसका डीपीआर तैयार करने में लगा है.. जिसे शहरी स्थानीय निकाय को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.. पालिका ने लोक निर्माण से एनओसी लेने के लिए फाइल भेज दी गई है..

उल्लेखनीय है कि पुराना बस अड्डा से रेलवे और चुलकाना रोड होते हुए एसटीपी तक की दूरी 2800 मीटर है.. इन दोनों सड़कों के किनारे फुटराथ के नीचे पुराने नाले की जगह अब सीमेंट की दो फीट व्यास वाली पाइप दबाई जाएगी.. हर 30 फीट पर मेनहोल बनेगा, जिससे इसकी सफाई में कर्मचारियों को आसानी होगी.. जीटी रोड स्थित पुराना बस अड्डा से एसटीपी तक पाइप लाइन दबाने से लोगों की गंदे पानी की निकासी की समस्या दूर हो जाएगी..
*पुराने नालों पर कब्जा हटाने के लिए करनी होगी मशक्कत*
रेलवे रोड के पुराने नालों पर दुकानदारों का स्थायी कब्जा है.. दुकानदारों ने अपने आगे नालों को इस कदर ढक दिया है कि बरसाती पानी भी नाले में नहीं जा पाता.. नालों की सफाई भी नहीं हो पाती है.. तीन-चार दशकों से इसकी सफाई नहीं हो सकी है.. नाले में दो से तीन फीट गाद भरी हुई है.. बरसात में रोड पर कई जगहों पर पानी भरता है.. उपमंडल मुख्यालय होने से यहां शहर सहित उपमंडल के 50 से अधिक गांव के लोग खरीदारी करने आते है .. सभी को परेशानी होती है..
TEAM VOICE OF PANIPAT