December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

मन्दिर मे दानपात्र से नगदी चोरी करने करने वाले आरोपी से नगदी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मन्दिर मे दानपात्र से नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर बरामद की 2500 रुपये की नगदी । थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर उर्म मोहमद ने बताया कि 14 जून को दीपक निवासी ताजपुर ने थाना बापोली मे शिकायत देकर बताया था कि वह गांव ताजपुर मे माता मन्दिर मे कैशियर के पद पर तैनात है ।  13 जून की रात को समय करीब 11 बजे वह खाना खाकर सो गये था । अगले दिन सुबह समय करीब 4 बजे जब मन्दिर के पुजारी रजनीश ने मन्दिर का दरवाजा खोलाकर देखा तो बाहर लगे दानपात्र का ताला टूटा हुआ मिला जिसमे से करीब 3 हजार रुपये चोरी हुए मिले ।  दीपक की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ थाना बापोली मे चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश आरंभ कर दी गई थी ।

इंस्पेक्टर उर्म मोहमद ने बताया कि पुलिस टीम वारदात के संबंध मे विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही थी कि गत दिनों पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपित चोरी की अन्य वारदात के संबंध मे पानीपत जेल मे बंद है । गुरुवार को थाना पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपितों को पानीपत जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर आरोपितों को शामिल तफ्तीश कर पुछताछ की गई तो आरोपितों ने जून महिने मे माता मंदिर के अंदर दानपात्र से करीब 3 हजार रुपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । आरोपितों ने चोरी किये हुए 500 रुपये की राशि को खाने-पीने मे खर्च कर दिया । बची हुई 2500 रुपये की राशि को आरोपितों के कब्जे से बरामद कर आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में कल 2 घंटे देरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए वजह

Voice of Panipat

रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू

Voice of Panipat

बिना Bank जाए भी Atal Pension, PMJJBY और PMSBY में कर सकते हैं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, पढ़िए पूरी डिटेल

Voice of Panipat