वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):सेवा में,SHO साहब थाना इसराना श्रीमान जी, निवेदन है कि मैं ESI सतबीर सिंह 612 पानीपत बतौर SA थाना इसराना जिला पानीपत में तैनात हुं जो दिनांक 13.06.21 को कान्हा टैक्सटाईल नजदीक गांव बह्रामण माजरा में उदघाटन के लिये जन प्रतिनिधि आ रहे है जो इस सम्बन्ध में दिनांक 12.06.21 को समय करीब रात 9 बजकर 45 मिनट पर सुधीर जाखड भारतीय किसान युनियन जिला अध्यक्ष गुरनाम सिह चुडनी ग्रुप की तरफ से एक विडियो वायरल करते हुये लोगों को उकसाया कि अगर दिनांक 13.06.21 को जन प्रतिनिधियों द्वारा गांव में प्रोग्राम किया गया तो वे स्वंम जिम्मेवार होगें व साथ ही चेतावनी दी कि अगर यहां पर जन प्रतिनिधि पहुंचे तो उनके हाथ पैर तोड देगें व दिनांक 13.06.21 को कान्हा टेक्सटाईल फैक्ट्री के सामने अपने साथीयों सत्यवान नरवाल वासी कथुरा, रामसिंह वासी शाहपुर, हरेन्द्र राणा कारद, अजमेर वासी कारद , प्रदीप जागलान इसराना व अन्य 70/75 के साथ योजना अनुसार पंहुचकर विरोध प्रदर्शन किया व अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुये कहा कि अगर उदघाटन किया तो नतीजा भुगतने के लिये तैयार रहे।
जिस कारण लोगों की जान माल सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना प्रोग्राम कैन्सिल किया जो सुधीर जाखड ने शोशल मिडिया पर लोगों की भावना भडकाकर लोगों को इक्ठ्ठा करके जान माल की हानि पहुचाने व कानून व्यवस्था में बाधा डालने की धमकी दी जो सुधीर जाखड व अन्य साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
प्रार्थी- SATBIR ESI सतबीर ESI (SA) थाना इसराना मो0न0 9466200012 DT 14.06.2021 अज थाना – आज एक लिखित दरखास्त ESI सतबीर 612 SA थाना इसराना जिला पानीपत ने हाजिर थाना आकर पेश कि जो दरखास्त के मजबुन से अपराध जैर धारा 153, 294,505,506 IPC 66 I.T. ACT. का सरजद होना पाया जाने पर अभियोग न0 204 दि0- 15.06.21 धारा 153, 294,505,506 IPC 66 I.T. ACT. थाना इसराना जिला पानीपत दर्ज रजि0 किया जाकर कम्प्युटर द्वारा FIR प्रतियां चाक की गई नकल मिशल पुलिस मय असल दरखास्त बराये आगामी तफतीश हेतु मन INSP/SHO ने अपनी तहबील में रखी गई। जो मुकदमा हजा की तफतीश आईन्दा अमल में लाई जायेगी। बकाया नकुलात FIR प्रतियां बजरिया स्पैशल रिपोर्ट बजरिया ई-मेल द्वारा सम्बन्धित अफसरान बाला की इमेल ID पर सेवा में भेजी जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT