11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

धनतेरस पर घर बैठे ही खरीदें सोने-चांदी का सिक्का, 10 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिवाली का त्योहार पांच दिन तक चलता है..ऐसे में इस त्योहार की शुरुआत कल से हो रही है.. कल यानी 10 नवंबर 2023 को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.. धनतेरस के दिन सोने या चांदी के सिक्के या ज्वेलरी खरीदना काफी शुभ माना जाता है.. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.. अब आप धनतेरस पर ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं.. इसके लिए आपको बाहर बाजार में जाने की जरूरत नहीं होगी.. आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन कैसे गोल्ड खरीद सकते हैं..

अगर आपके पास बाजार में जाकर गोल्ड या सिल्वर के सिक्के खरीदने का समय नहीं है तो आप ऑनलाइन भी आसानी से सिक्के खरीद सकते हैं.. ब्लिंकिट (Blinkit) ग्रोसरी डिलीवरी ऐप के जरिये आप ऑनलाइन गोल्ड या सिल्वर के सिक्के खरीद सकते हैं.. इस ऐप के जरिये आपके घर पर सोने या चांदी के सिक्के आ जाएंगे.. यहां 1 ग्राम सोने का सिक्का 6,899 रुपये में और 10 ग्राम चांदी के लक्ष्मी गणेश सिक्के की कीमत 999 रुपये है.. आज फिजिकल गोल्ड के साथ डिजिटल गोल्ड भी काफी लोकप्रिय है.. आप आसानी से पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (google pay) से डिजिटल सिक्के खरीद सकते हैं.. यहां 1 रुपये की न्यूनतम खरीद या फिर कीमत है..

*पेटीएम से कैसे खरीदे सिक्के गोल्ड*

  • आपको अपने स्मार्ट फोन पर पेटीएम ऐप को ओपन करना है..
  • इसके बाद आपको सर्विस पर जाकर गोल्ड को सेलेक्ट करना है..
  • अब आप “ग्राम में खरीदें” या “राशि में खरीदें” में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें..
  • यहां आप अपना भुगतान का तरीका सेलेक्ट करें और अंत में भुगतान करें..

*गूगल पे से कैसे खरीदे सोने के सिक्के*

  • आपको गूगल पे ओपन करना है और गोल्ड लॉकर पर जाना है..
  • यहां आपको खरीदें पर सेलेक्ट करना है..
  • इसके बाद आपको बाजार में सोने की खरीद कीमत शो होगी.. अब आप कीमतों के आधार पर सोने को खरीद सकते हैं.. आपको बता दें कि इनकी कीमतों में बदलाव जारी रहता है क्योंकि बाजार में इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है..

TEAN VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब नए पैक में मिलेगी शराब ,पहली बार होने जा रहा प्रयोग, नही टूटेंगी बोतल

Voice of Panipat

गृहमंत्री अनिल विज ने शाहबाद थाना पहुंचकर दिखाई सख्ती, SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

अनलॉक-4 में चल सकती है मेट्रो, MHA जारी करेगी गाइडलाइन

Voice of Panipat