April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Breaking- विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास, सिल्वर मेडल की आस बाकी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने आज सूबह सन्यास का ऐलान किया है.. उन्होंने अपने सोशल मीडिया (social media) पर एक पोस्ट डालकर कहां कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई.. माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके.. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब.. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”

7 अगस्त को विनेश को  पेरिस ओलिंपिक(paris olympics) में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई (Disqualified from Olympics) कर दिया गया था.. ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई(Disqualified from Olympics) होने की बात सुनकर विनेश का स्वास्थ्य बिगड़ गया.. वह पेरिस के अस्पताल में उपचाराधीन हैं.. विनेश पहली बार 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं.. इससे पहले वे 53 किलोग्राम में खेलती थीं.. संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है.. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (Court of Arbitration for Sports) से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए.. विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी.. लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की.. उधर, देशवासियों ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए एक कैंपेन चलाया है.. जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मुहिम छेड़ी है.. कहा जा रहा है कि ये विनेश का हक है.. जोकि उन्हें सह सम्मान दिया जाना चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 जून से जीमेल से जुड़े नियमों से लेकर बैंक और गैस सिलेंडर में बड़ा बदलाव

Voice of Panipat

PANIPAT में प्रापर्टी के लिए पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चों को घर में बंद कर लगा दी आग

Voice of Panipat

Haryana:- अस्पतालों में आज दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat