वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई.. पहलगाम की बैसरन घाटी में दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.. वहीे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं.. वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे..

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए- तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है.. फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले.. पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे.. इस बीच, उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है..
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया.. इनमें एक UP के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी.. मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटन हैं.. नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए.. वहीं आपको बता दे कि अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

TEAM VOICE OF PANIPAT