September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में 500 रुपए का गैस सिलेंडर लेने में कतरा रहे BPL परिवार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में सरकार की ओर से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है… लेकिन योजना शुरू होने के 1 साल बाद भी 46 लाख BPL परिवारों में से 17 लाख ने सस्ते गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया है… रजिस्ट्रेशन की कम गिनती ने सरकार को भी चौंका दिया है.. सरकार को शक है कि सरकारी स्कीमों के चक्कर में खुद को इढछ बताने वाले जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे…

इसकी वजह ये है कि सस्ता सिलेंडर देने से पहले खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी अपने स्तर पर इनकी वेरिफिकेशन शुरू कर दी है… ऐसे में फर्जी BPL परिवारों को जांच में फंसने का डर है… इसकी जानकारी मिलने के बाद राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आवेदन करने वालों की भी जांच बिठा दी है.. उनका कहना है कि कम रजिस्ट्रेशन के पीछे की वजह ये भी हो सकती है कि अब सिर्फ असली BPL परिवार ही आवेदन कर रहे हैं..

हरियाणा में सरकार ने BPL परिवार के लिए 1.80 लाख आय सीमा रखी है… इससे पहले 1.20 लाख रुपए की वार्षिक आय वालों को BPL श्रेणी में शामिल किया जाता था, लेकिन आय सीमा के बढ़ने से प्रदेश में BPL कार्डधारकों की संख्या बढ़ गई.. लाखों की संख्या में लोगों ने अपना आय संबंधी गलत ब्योरा भरा.. इसके बाद सरकार ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है… पिछले 4 महीने में ही फर्जी मिलने पर 6.36 लाख बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए हैं…

*गैस सिलेंडर के आवेदकों की कराई जा रही जांच*

हरियाणा खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फर्जी कार्डों के मामले सामने आने के बाद अब रजिस्ट्रेशन करवाने वाले गैस सिलेंडर के आवेदकों की इंटरनल जांच कराई जा रही है… विभाग ये पता करने की कोशिश कर रहा है कि जिन लोगों ने सस्ते गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई किया है, क्या वो सही बीपीएल लाभार्थी हैं… इस जांच में करीब 2 लाख लोग अभी भी संदेह के घेरे में हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT- पति फौज में, पत्नी घर पर रहती थी अकेली, पड़ोसी की फिसली नियत और फिर…

Voice of Panipat

हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, कुछ स्‍थानों पर बूंदाबांदी के आसार

Voice of Panipat

बाइक चलाने के शौक ने युवक को पहुंचा दिया जेल

Voice of Panipat