वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रॉकेट मिसाइल और ड्रोन अटैक जैसे हवाई हमलों से बचाव और युद्ध होने की स्थिति में रेस्क्यू के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा… मॉक ड्रिल दोपहर बाद 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा… वहीं ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक यानी 15 मिनट का टाइम तय किया गया है… इसके अलावा पाकिस्तान से सटे पंजाब में भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा.. यहां भी ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे का टाइम रखा गया है.. पंजाब के 6 बॉर्डर जिलों समेत पूरे प्रदेश में हवाई हमलों से बचने और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए प्रैक्टिस की जाएगी.. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी यह अभ्यास किया जाएगा..

शाम 5 बजे से शुरू होगी मॉक ड्रिल:- गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि सभी 22 जिलों में शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगी, जो रात 9 बजे तक चलेगी.. इस दौरान जख्मियों की मदद के लिए एम्बुलेंस और आग लगने की सूरत में फायर ब्रिगेड का रिस्पांस टाइम देखा जाएगा…
सबसे पहले सायरन बजेगा:- ऑपरेशन शील्ड शुरू करने के लिए सबसे पहले गुरुवार शाम 5 बजे एक साथ पूरे प्रदेश में सायरन बजाए जाएंगे.. यह हवाई हमले या ड्रोन अटैक की सूरत में आम जनता के लिए संकेत होगा.. हाल ही में सरकार ने शहरों के अलावा प्रदेश के सभी गांव में सायरन लगवाए हैं.. इस दौरान एयरफोर्स के साथ बने कंट्रोल रूम की हॉटलाइन का भी परीक्षण किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT